Home » Web Site » Domain » डोमेन ट्रांसफर कैसे करें GoDaddy से GoDaddy

डोमेन ट्रांसफर कैसे करें GoDaddy से GoDaddy

Transfer domain within GoDaddy account

transfer domain within godaddy डोमेन ट्रांसफर कैसे करें

इस पोस्ट हम यह जानेंगे कि एक GoDaddy अकाउंट से दूसरे GoDaddy अकाउंट में डोमेन ट्रांसफर कैसे किया जाता है| 

शुरू करने से पहले ध्यान रहे कि आपके पास डोमेन से संबंधित सारी जानकारी हो,  उदाहरण के तौर पर डोमेन का विवरण, दोनों अकाउंट का रजिस्टर्ड email ids.

1. वह डोमेन जिसे आप स्थानांतरित(transfer) करना चाहते हैं उस GoDaddy अकाउंट में पहले “लॉग इन” (login) कीजिए|

“लॉग इन” (login) करने के बाद, ऊपर (दाहिनी तरफ) जहां आपका अकाउंट नाम (account name) है उस setting में click कीजिए और उसके अंदर “My Product” लिंक पर click कीजिए|

'my products' option to see all services godaddy transfer domain

2. यहां पर आप अपना डोमेन की सूची देख सकते हैं | जिस डोमेन को आप ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके सीधे “Manage” बटन होगा, उस पर क्लिक कीजिए| यह आपको उसके “Domain Settings” पेज पर ले जाएगा|  

manage button in 'domain list' to transfer godaddy domain

3. यहां पर आप अपना डोमेन से संबंधित विवरण देख सकते हैं| अगर आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो एक लिंक दिखाई देगा “Transfer Domain to another GoDaddy account”  उस पर क्लिक कीजिए| 

'transfer domain to another godaddy account' link in domain setting page

4. दूसरे GoDaddy अकाउंट का email id दे जहां पर आप यह डोमेन transfer करना चाहते हैं|  ध्यान रहे कि दूसरे अकाउंट का email id सही और GoDaddy में रजिस्टर्ड हो|

'transfer domain to another godaddy account' page godaddy

कस्टमर का नाम (customer name) देना जरूरी नहीं, लेकिन आप चाहे तो दे सकते हैं|

यदि आप डोमेन का संपर्क विवरण (contact information) बदलना नहीं चाहते और यही संपर्क विवरण बनाए रखना चाहते हैं तो “Yes” option पर क्लिक कीजिए ताकि यही विवरण कॉपी (copy) हो जाए| अगर बदलना चाहते हैं तो “No” option पर क्लिक कीजिए|

आखिर में “Transfer Domain” button पर क्लिक कर दीजिए|

5. इसके बाद एक अप्रूवल नोटिफिकेशन (approval notification) आपके रजिस्टर्ड email में आएगा जहां पर आपको ट्रांसफर करने के लिये अप्रूवल देना पड़ेगा| 

godaddy domain transfer approval mail sample

6. जैसे ही आप email के जरिए approve कर देंगे, उसी वक्त एक और email नोटिफिकेशन (notification) दूसरे  GoDaddy के रजिस्टर्ड ईमेल पर जाएगा| 

gaining one or more domains approve mail from godaddy sample

7. दूसरे व्यक्ति को email के जरिए approve करना पड़ेगा| जैसे ही दूसरा व्यक्ति approve कर देगा, उसी समय या थोड़ी देर के बाद उस व्यक्ति के GoDaddy अकाउंट में यह डोमेन जुड़ जाएगा| 

एक बार दूसरे व्यक्ति के GoDaddy अकाउंट में यह डोमेन जुड़ गया तो आपको भी एक नोटिफिकेशन आ जाएगा|

godaddy domain name change request completed mail sample

बस इतना ही इस पोस्ट में, आप अपना comments नीचे दे सकते हैं और अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें|

धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*