Home » धर्म » व्रत-त्योहार » चालीसा » श्री विष्णु चालीसा (Vishnu Chalisa)

श्री विष्णु चालीसा (Vishnu Chalisa)


विष्णु चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के जीवन में धन, बल, और सफलता आती है। भगवान विष्णु अनन्त सर्वोच्च शक्ति हैं, जिन्हें वेदों में परमेश्वर कहा गया है। वेदिक काल से ही, भगवान विष्णु को सम्पूर्ण ब्रह्मांड के अधिपति और नियंत्रक के रूप में पूजा जाता रहा है। भगवान विष्णु के नाम का जप करने से व्यक्ति के जीवन में निरंतर प्रगति और उन्नति होती है। जब-जब पृथ्वी पर संकट आता है, तब-तब भगवान विष्णु अवतार लेकर अपने भक्तों को उस संकट से बचाने के लिए प्रकट होते हैं।
ज्ञान और मान्यता है कि विष्णु चालीसा का पाठ करने से सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है।


पाठ करने का श्रेष्ठ दिन – गुरुवार
(Best Day to chant – thursday)
एकादशी पर श्री विष्णु चालीसा का पाठ पढ़ने से वे सारे दु:ख-दर्द को दूर होता है।



श्री विष्णु चालीसा – Shri Vishnu Chalisa



॥ दोहा ॥


विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय ।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय ॥



॥ चौपाई ॥


नमो विष्णु भगवान खरारी,
कष्ट नशावन अखिल बिहारी ।
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी,
त्रिभुवन फैल रही उजियारी ॥

सुन्दर रूप मनोहर सूरत,
सरल स्वभाव मोहनी मूरत ।
तन पर पीताम्बर अति सोहत,
बैजन्ती माला मन मोहत ॥

शंख चक्र कर गदा विराजे,
देखत दैत्य असुर दल भाजे ।
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे,
काम क्रोध मद लोभ न छाजे ॥

सन्तभक्त सज्जन मनरंजन,
दनुज असुर दुष्टन दल गंजन ।
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन,
दोष मिटाय करत जन सज्जन ॥

पाप काट भव सिन्धु उतारण,
कष्ट नाशकर भक्त उबारण ।
करत अनेक रूप प्रभु धारण,
केवल आप भक्ति के कारण ॥

धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा,
तब तुम रूप राम का धारा ।
भार उतार असुर दल मारा,
रावण आदिक को संहारा ॥

आप वाराह रूप बनाया,
हिरण्याक्ष को मार गिराया ।
धर मत्स्य तन सिन्धु बनाया,
चौदह रतनन को निकलाया ॥

अमिलख असुरन द्वन्द मचाया,
रूप मोहनी आप दिखाया ।
देवन को अमृत पान कराया,
असुरन को छवि से बहलाया ॥

कूर्म रूप धर सिन्धु मझाया,
मन्द्राचल गिरि तुरत उठाया ।
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया,
भस्मासुर को रूप दिखाया ॥

वेदन को जब असुर डुबाया,
कर प्रबन्ध उन्हें ढुढवाया ।
मोहित बनकर खलहि नचाया,
उसही कर से भस्म कराया ॥

असुर जलन्धर अति बलदाई,
शंकर से उन कीन्ह लड़ाई ।
हार पार शिव सकल बनाई,
कीन सती से छल खल जाई ॥

सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी,
बतलाई सब विपत कहानी ।
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी,
वृन्दा की सब सुरति भुलानी ॥

देखत तीन दनुज शैतानी,
वृन्दा आय तुम्हें लपटानी ।
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी,
हना असुर उर शिव शैतानी ॥

तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे,
हिरणाकुश आदिक खल मारे ।
गणिका और अजामिल तारे,
बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे ॥

हरहु सकल संताप हमारे,
कृपा करहु हरि सिरजन हारे ।
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे,
दीन बन्धु भक्तन हितकारे ॥

चाहता आपका सेवक दर्शन,
करहु दया अपनी मधुसूदन ।
जानूं नहीं योग्य जब पूजन,
होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन ॥

शीलदया सन्तोष सुलक्षण,
विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण ।
करहुं आपका किस विधि पूजन,
कुमति विलोक होत दुख भीषण ॥

करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण,
कौन भांति मैं करहु समर्पण ।
सुर मुनि करत सदा सेवकाई,
हर्षित रहत परम गति पाई ॥

दीन दुखिन पर सदा सहाई,
निज जन जान लेव अपनाई ।
पाप दोष संताप नशाओ,
भव बन्धन से मुक्त कराओ ॥

सुत सम्पति दे सुख उपजाओ,
निज चरनन का दास बनाओ ।
निगम सदा ये विनय सुनावै,
पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै ॥


॥ इति श्री विष्णु चालीसा ॥








विष्णु पूजा को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि भगवान विष्णु को ब्रह्मांड के संरक्षक माना जाता है। वह अपने भक्तों को अपनी दया और दिव्य शक्ति से आशीर्वाद प्रदान करते हैं, और वह अधिपति ईश्वर है जो अपने भक्तों के जीवन से दुष्टता को समाप्त करते हैं। वह ब्रह्मांड की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

विश्वास किया जाता है कि यदि भगवान विष्णु को सच्चे दिल से पूजा जाए, तो वह अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करते हैं। विष्णु चालीसा का पाठ करने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है, जो दुःख को मिटाता है और मन को शांति, समृद्धि, और मोक्ष प्रदान करता है।


विष्णु चालीसा के फायदे / लाभ ( Benefits Of Vishnu Chalisa )


विष्णु की कृपा से सिद्धि-बुद्धि, धन-बल और ज्ञान-विवेक की प्राप्ति होती है। विष्णु के प्रभाव से इंसान धनी बनता है और तरक्की करता है। वो हर तरह के सुख का भागीदार बनता है, उसे कष्ट नहीं होता।

  • कुंडली से गुरु दोष समाप्त हो जाता है
  • सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है
  • घर में हमेशा खुशियां बनी रहती हैं।
  • सुख – भाग्य में वृद्धि ( Increase In Happiness )
  • धन ,बल , ज्ञान की प्राप्ति ( Gain Of Wealth, Power, Knowledge )
  • विष्णु चालीसा का पाठ करने से गुरु दोष (Guru Dosh) होता है समाप्त
  • विष्णु चालीसा का पाठ करने से विवाह की बाधा होती है समाप्त ( Remedy For Marriage )
  • घर मे खुशनुमा माहौल ( Happy Atmosphere At Home )
  • दाम्पत्य जीवन मे सुख ( Happiness In Married Life )
  • मनवांछित फल की प्राप्ति हेतु ( Getting Desired Result )

विष्णु चालीसा पूजा का महत्व


विश्वास किया जाता है कि जो भी व्यक्ति विष्णु चालीसा को पूरी श्रद्धा और भक्ति से पढ़ता है, उसे भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। वह अपने भक्तों को शांति, समृद्धि, और शुभता प्रदान करते हैं।

  • यह मन को शुद्ध करता है, सभी कमजोरियों, भ्रांतियों, और अनिश्चितता को हटाता है।
  • यह आत्म-विश्वास को बढ़ाता है और जीवन के हर क्षेत्र में सफलता लाता है।
  • यह घर से नकारात्मक प्रभावों और बुरी ऊर्जाओं को दूर करता है, सकारात्मक तरंगों को बढ़ाता है।
  • यह उस व्यक्ति के लिए एक संरक्षक ढाल के रूप में कार्य करता है जो इसे मन्त्रगात करता है।
  • इसका अंतिम लाभ मोक्ष की प्राप्ति है।

Lord Vishnu Photo

Lord Vishnu Photo


Shri Hari Photo

Shri Hari Photo






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*